24 अप्रैल से 1 मई तक चलेगा केसीसी बनाने को अभियान

पौड़ी। किसानों के लिए केसीसी बनाने के लिए अभियान ग्राम पंचायत से लेकर न्याय पंचायत तक चलेगा। संबंधित अफसर कैंप और बैठक कर केसीसी बनाने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। जिले में यह अभियान 24 अप्रैल से 1 मई तक चलाया जाएगा। शुक्रवार को पौड़ी डीएम ने तैयारियों को लेकर बैठक ली और अफसरों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारत सरकार के निर्देशों के तहत के तहत पीएम किसान सम्मान निधि हेतु ‘‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि एक मई तक चलने वाले इस अभियान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाने है। इसके लिए ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा। संबंधित अफसर कैम्प और बैठक के माध्यम से किसानों के केसीसी कार्ड बनाएं और किसानों को इसका लाभ दे। डीएम ने कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित होने के भी निर्देश दिए। बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों का अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही योजना का अधिक प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया, वेबसाइड सहित अन्य का उपयोग कर अपलोड करें, जिससे किसानों को योजना की जानकारी मिल सकेगी। बैंक अधिकारियों से कहा गया कि जिन किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है, उनका डाटा फोन नबंर सहित उपलब्ध कराया जाए। किसानों को मैसेज के माध्यम से भी किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी जाएगी। डीपीआरओ को अभियान के शुभारंभ से लेकर समाप्ति तक ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे क्रेडिट कार्डो की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। बैंक अपनी शाखावार क्रेडिट कार्डों की रिपोर्ट देंगे। ऐसे किसान जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है लेकिन केसीसी नहीं बना है उन्हें चिन्हित कर लाभाविंत किया जाएगा। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान में प्रतिभाग कर अभियान को सफल बनायें। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, डीडीएम नाबार्ड भूपेंद्र सिंह, डीएचओ डीके तिवारी, सहायक लीड बैंक अधिकारी भूपेश नौटियाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आरएस नित्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक यूजीबी अनिल डोभाल, एसबीआई बैंक अधिकारी ताजवर सिंह रावत, कैंनरा बैंक से आकांक्षा आदि अफसर मौजूद रहे।

शेयर करें..