देहरादून के स्कूल और आंगनबाड़ी में 23 जुलाई को छुट्टी

देहरादून (आरएनएस)। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। सोमवार को भी सुबह स्कूल खुलने के समय पर देहरादून में भारी बारिश से बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी थी। कई स्कूलों में पानी घुस गया था। देहरादून के साथ ही टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में आज मंगलवार के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर, बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 25 तक राज्य में बारिश का दौर इसी तरह से चलने का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिया ने आंगनबाड़ी के साथ ही 12वीं तक के सभी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का शतप्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version