उत्तराखंड में कोरोना के 235 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि रविवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। 235 नए मामले आए, जबकि 352 मरीज ठीक हुए। सबसे ज्यादा 55 हरिद्वार जबकि देहरादून से 49 मामले सामने आए। इसके अलावा 32 टिहरी, 25 चमोली, 23 उत्तरकाशी, 21 उधम सिंह नगर जबकि, अल्मोड़ा, पौड़ी और चंपावत में तीन -तीन मामले आए। वहीं, राज्य में अबतक कुल 12157 पॉजीटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 8100 ठीक हुए। वर्तमान में 3879 एक्टिव केस चल रहे हैं, 152 की मौत हो चुकी है। रविवार को पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के एक समर्थक ने कोरोना जांच कराई थी, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट में आए पूर्व मंत्री का भी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पूर्व मंत्री 10 अगस्त से ही अपने नई टिहरी आवास में आइसोलेट थे। उन्हें शुगर की भी समस्या है और वह इंसुलिन के इंजेक्शन भी लेते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version