232 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति से 232 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की बाइक को सीज कर दिया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी है। कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बनलेख के समीप टनकपुर की ओर जा रहे एक बाइक सवार की तलाशी ली। तलाशी में बाइक सवार के पास से 232 ग्राम चरस बरामद की गई। कोतवाल ने बताया कि आरोपी सुहेल अहमद, निवासी नवाबगंज, बरेली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बाइक संख्या यूपी 25 सीसी 4427 को सीट कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई दिलबर सिंह भंडारी, कांस्टेबल जीवन सिंह सौन, जगदीश चंद्र और कल्याण सिंह शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!