10/04/2021
23 घंटे बिजली गुल, 15 हजार की आबादी रही परेशान
चम्पावत। तल्ला पाल बिलौना इलाके में 23 घंटे बिजली गुल रही। इससे यहां की करीब 15 हजार की आबादी को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों की रात अंधेरे में कटी। बीते शुक्रवार सायं करीब चार बजे तल्ला पाल बिलौना इलाके की बिजली गुल हो गई। धौन के समीप बिजली लाइन में पेड़ गिर गया। इस वजह से धौन, स्वाला, अमोड़ी, बेलखेत, चल्थी, सिन्याड़ी, सिलाड़, सूखीढांग, धूरा, खटोली, लड़ाबोरा, दुधौरी समेत कई गांवों की बिजली गुल हो गई थी। यूपीसीएल के एसडीओ विकास भारती ने बताया कि शनिवार सायं तीन बजे बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गई थी।