22 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, मिठाई की दुकानें खुलेंगी सप्ताह में 5 दिन

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि एक हफ्ते यानी 22 जून तक बढ़ा दिया है। साथ ही चारधाम यात्रा को भी तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्‍तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया है चारधाम यात्रा में उसी जिले के तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन की अनुमति होगी।

वहीं, अन्य राज्यों से उत्‍तराखंड आने वालों के लिए आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है।

16, 18 व 21 जून को बाजार खुलेगी तथा मिठाई की दुकानें हफ्ते में पांच दिन खुलेंगी।
शहरी क्षेत्रों में आटो, विक्रम के संचालन की अनुमति दी गई है।
राजस्व न्यायालय खुलेंगे, मगर एक दिन में अधिकतम 20 मामले सुने जाएंगे, विवाह समारोह और अंत्येष्टि में अब शामिल हो सकेंगे 50 लोग तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार खोलने के संबंध में निर्णय लेने को डीएम अधिकृत किये गए हैं।


Exit mobile version