
नई टिहरी(आरएनएस)। जिले के 212 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण परीक्षण शिविर संचालित करेगा। जिससे गांव में ही लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। खासकर गर्भवती और धात्री महिलाओं की रूटीन चेकअप, टीकाकरण और अन्य आवश्यक जांच के लिए यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। 1 जनवरी 2026 से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा जिला अस्पताल सहित 67 अस्पतालों में भी यह शिविर लगाए जाएंगे। सीएमओ डा. श्याम विजय ने बताया कि गांव और निकटवर्ती स्थानों पर ही गर्भवती व धात्री महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग वृहद संपूर्ण परीक्षण शिविर शुरू करने जा रहा है।जिसमें 212 आरोग्य मंदिरों के अलावा जिला और उप जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं। इन शिविर में रक्त और यूरिन परीक्षण की भी सुविधा मिलेगी। प्रत्येक आरोग्य मंदिर में एक-एक डॉक्टर, सीएचओ, एएनएम के अलावा एक लैब टेक्नीशियन भी रहेगा। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा, संसाधन और उपकरण संबंधित केंद्र को उपलब्ध कराए जांएगे। सीएमओ ने बताया कि प्रेग्नेंसी संबंधित 7 आवश्यक जांचें भी इन शिविर में कराई जाएंगी। इससे लोगों को अपने घर के पास ही सारी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल जाएंगे। बताया कि सीएमओ सहित एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ सभी इसकी नियमित अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से इस बाबत आवश्यक तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

