राशन, परचून की दुकानें कल (21 मई) 12 बजे तक खुलेंगी

देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के बीच एक राहतभरी खबर है। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार ने 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया है। लेकिन आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए 21 मई को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक राशन की दुकानें खोलने का फ़ैसला किया गया था। वहीं अब शासन ने अपने इस फ़ैसले में संशोधन करते हुए नए आदेश जारी किए है। कर्फ्यू के दौरान केवल एक दिन में तीन घंटे के लिए राशन की दुकान को खोलने पर जनता परेशान थी और प्रशासन को भी व्यवस्था बनाने में दिक़्क़त हो सकती थी। जिसको देखते हुए अब 21 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक राशन की दुकान खोलने के संशोधित आदेश मुख्य सचिव ओमप्रकाश की तरफ़ से जारी किए गए है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!