21 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने 21.20 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि लालतप्पड़ चौकी पुलिस ने सूचना पर मंगलवार रात तीन युवकों के पास से स्मैक बरामद की है। आरोपियों की पहचान शैलेश पुत्र सूर्यभान निवासी शिवलोक कॉलोनी, अधोईवाला, अभिषेक पुत्र उमेश चंद निवासी तुनवाला और शुभम पुत्र विजय निवासी गढ़वाली कॉलोनी, थाना रायपुर के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version