26 पेटी शराब सहित कार सवार गिरफ्तार

चमोली। चमोली जिले में रविवार को कोतवाली पुलिस और गौचर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गौचर के पास पनाई बैं से एक कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां पुलिस ने पकड़ी। शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शराब रूद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर लाई जा रही थी। इन दिनों नशे के खिलाफ पुलिस जागरूकता अभियान और सर्तकता अभियान चला रही है। चमोली पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में रविवार को कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब के जखीरे को पकड़ा। थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी पनाई गौचर निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मामले में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। जांच टीम में गौचर के पुलिस उपनिरीक्षक नवीन चौहान, कांस्टेबल सुदर्शन और विपिन मौजूद थे।


Exit mobile version