2025 तक उत्तराखंड को कार्बन मुक्त बनाने का संकल्प

देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश को 2025 तक कार्बन मुक्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि 2025 तक राज्य को पूर्ण साक्षर करने, हर कॉलेज को ग्रीन केंपस बनाने, तंबाकू मुक्त, नशा मुक्त कॉलेज व टीवी मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें अब कार्बन मुक्त प्रदेश का संकल्प भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने 2030 तक देश को कार्बन मुक्त करने के लिए जो कार्य सूची बनाई है उत्तराखंड इसमें पूरा साथ देगा। स्कूल कॉलेजों में अगले 15 दिन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ द्वारा ऊर्जा संरक्षण नेट जीरो की ओर-सक्षम कार्यक्रम के तहत प्रदेश में आठ मई तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत उच्च शिक्षा मंत्री ने आईआईपी मोहकमपुर परिसर में की।

शेयर करें..