2013 की तर्ज पर मिले प्रभावितों को मुआवजा

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर विगत 31 जुलाई को आई आपदा के प्रभावितों को उचित मुआवजे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की। ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग, गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली,लिंचोली, छानीकैम्प व बेसकैम्प के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चर, डंडी कंडी, टैंट कैम्प आदि का संचालन कर रहे स्थानीय लोग मौजूद थे। रामबाड़ा, घिनुरपाणी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सन्दीप पुष्पवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2013 कई तर्ज पर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक सभी व्यवसायियों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। कहा कि स्थानीय युवा किसी प्रकार कर्ज लेकर अपना व्यवसाय चला रहे थे लेकिन आपदा से उनका रोजगार पूरी तरह समाप्त हो गया है।