200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को हरेती के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को एक वाहन ब्रहम्खाल से धरासू की ओर आ रहा था। वाहन ब्रहम्खाल से कुछ दूरी ही तय कर पाया की हरेती के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। जिसमें अंजलि पुत्री भाग सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी फेडी तहसील डुंडा, उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संगीता पत्नी जितेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम फेड़ी व चंद्र किशोर पुत्र रमेश प्रकाश बड़ोनी निवासी बड़ेथी तहसील चिन्यालीसौड़ घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version