
रुडकी। कलियर दरगाह में अपने जीजा और दोस्तों के साथ जियारत करने के लिए आया 20 वर्षीय युवक गंगनहर के घाट पर स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने युवक को काफी तलाश किया। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
आगरा के कंधोली निवासी 20 वर्षीय जाहिद पुत्र साबिर गुरुवार को अपने जीजा और दोस्तों के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने का लिए आया हुआ था। जियारत करने से पहले जाहिद अपने जीजा और दोस्तों के साथ गंगनहर के घाट पर स्नान करने के लिए चला गया। गंगनहर के घाट पर स्नान करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गंगनहर के घाट पर स्नान कर रहे युवकों ने गंगनहर में छलांग लगाकर डूब रहे युवक को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवक पानी का तेज बहाव होने कर के कारण बह गया। जिसकी जल पुलिस व गोताखोरों ने काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबकर लापता हुए युवक की तलाश की जा रही है।