20 सितम्बर को अधिकारी कर्मचारी देंगे डीएम कार्यालय में धरना

पौड़ी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वयक समिति ने 20 सूत्रीय मांगों के हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। समिति द्वारा मंगलवार को डीएम कार्यालय में धरना दिया जाएगा। समिति के संयोजक सचिव संजय नेगी ने बताया कि राजकीय वाहन चालकों को ग्रेड वेतन 48 सौ देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को भी वाहन चालकों की भांति स्टाफिंग पैटर्न लागू करते हुए ग्रेड वेतन 42 सौ देने, प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने सहित 20 सूत्रीय मांगों के हल की मांग की जा रही है। जिसको लेकर बीती 1 से 15 सितंबर तक प्रदेश के सभी कार्यालयों में जनजागरण अभियान व गेट मीटिंग की गई थी। बताया कि मंगलवार को डीएम कार्यालय में धरना दिया जाएगा। कहा कि यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस दौरान कार्यालय में काम करता हुआ पकड़ा गया तो फूल मालाओं से उसका स्वागत किया जाएगा।