11/09/2022
20 लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के बाद अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ’नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान के अंतर्गत तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना श्यामपुर की लालढांग पुलिस चौकी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए गांव टाटवाला में छापामारी कर अवैध रूप कच्ची शराब बेच रहे ब्रह्मानंद पुत्र जीत सिंह को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई शशि भूषण जोशी, एसआई राखी रावत, कांस्टेबल रमेश व धर्मेन्द्र शामिल रहे।