दो प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच जमकर हुआ होटल में हंगामा

विकासनगर। विकासनगर के एक होटल में गुरुवार रात्रि को एक निजी चैनल की ओर से आयोजित डिबेट के दौरान हंगामा हो गया। डिबेट के दौरान एक राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कोरोना महमारी के दौरान लोगों की सेवा करने और सुविधायें उपलब्ध कराने के विषय को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी हो गयी कि प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये। किसी तरह स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया।

विकासनगर बाजार स्थित होटल में गुरुवार की रात्रि को होटल में निजी चैनल की ओर से डिबेट का आयोजन किया गया था। डिबेट के दौरान एक प्रत्याशी ने कोरोना काल में अपने द्वारा किये गये कार्यों की बात कही और अपनी उपलब्धियां को गिनाने लगे। तभी वहां मौजूद एक अन्य प्रत्याशी भी अपनी उपलब्धियों को गिनने में लग गये। दोनों प्रत्याशियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इस बीच प्रत्याशियों के समर्थक भी डिबेट के बीच में कूद गये। दोनों पक्षों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में जमकर हंगामा काटना शुरू किया। दोनों पक्षों के प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करते रहे। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। लेकिन तभी कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह से निपटाकर दोनों पक्षों को वापस घर लौटाया। यह मामला सोशल मीडिया में छाया रहा जिस पर लोगों ने कमेंट किए।


Exit mobile version