
रुद्रपुर। किच्छा रोड पर मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दो पक्षों में लाठी-डंडों के साथ मारपीट की जा रही है। जिसमें एक युवक को जमीन पर गिराकर उस पर कुछ लोग वार कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बगवाड़ा पुलिस हरकत में आ गई। यहां मामले की जांच कराई जा रही है। दोपहर करीब चार बजे के आसपास किच्छा रोड पर दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक को जमीन पर गिराकर उसको लाठी-डंडो के साथ पीटा जा रहा है। इसके साथ ही बाइक से अन्य लोग भी गए और दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर बाद यहां से युवक लोगों के चंगुल से निकल गया। इस घटना के बाद जब सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। बगवाड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल का कहना है कि अभी यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है।
