दो माह की बच्ची को लेकर फरार पिता, गिरफ्तार

रुडकी। पत्नी से झगड़े के बाद पति दो माह की बच्ची को लेकर फरार हो गया। छह दिन तक वह घर नहीं आया। पत्नी ने किसी तरह उससे संपर्क किया तो वह वापस आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बरेली निवासी एक युवती रामपुर चुंगी क्षेत्र में रहने आई थी। युवती का पहले पति से तलाक हो गया था। पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसने प्रेम विवाह किया। पति काम नहीं करता था। कुछ समय तक उसके पिता उनका खर्च उठाते रहे। बाद में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। युवती ने अपने परिजनों को बताया। परिजन बरेली से रुड़की पहुंचे। युवक से कहासुनी हो गई। मायके वालों ने पुत्री को वापस ले जाने की बात कही तो युवक ने इसका विरोध किया। इस बीच युवक दो माह की बच्ची को उठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया।