दो दोस्तों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झुंझुनू (आरएनएस)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में रतन शहर में दो दोस्तों ने एक साथ एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बगड़ पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि अरुण योगी (21) तथा जगदीश सैनी (22) दोनों ने रतनशहर में रेलवे लाइन के पास एक खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
खेत में एक पेड़ पर एक साथ दोनों को लटके देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पेड़ से उतरवा कर अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिए। अरुण और जगदीश दोनों दोस्त थे। एक साथ फांसी लगाने की घटना से गांव में हर कोई सदमे में है। कारणों का पता नहीं चल पाया है। थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि जगदीश सैनी टेक्नीशियन है। बिजली का काम करता है। वहीं अरुण कुमार योगी ने सुलताना कस्बे में गारमेंट्स कपड़ों की दुकान कर रखी है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!