दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला संपन्न

बागेश्वर। जिला उद्योग केंद्र और जन शिक्षण संस्थान का दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न हो गया है। जिसमें बेरोजगारों और प्रवासियों को रोजगार देने की रणनीत तय हुई। महिलाओं ने बढ़चढक़र कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विषय के जानकारों ने उन्हें टिप्स प्रदान किए। जिला उद्योग केंद्र सभागार में दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक डा. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आधुनिक समय में मनुष्य की असीमित आवश्यकताएं हैं। जिनकी प्रतिपूर्ति के लिए हुनरमंद होना और रोजगार से जुडऩा होगा। दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तभी बना जा सकेगा। प्रशिक्षित प्रतिभागी, महिलाओं, बच्चों और लेडीज गारमेंट्स आदि का निर्माण कर सकते हैं। जो रोजगार का बेहतर जरिया बन सकता है। साथ ही कौशल विकास, उद्यमिता मंत्रालय के तहत विभिन्न सेक्टरों से उन्हें लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत 30 फिसदी सब्सिडी को बढ़ाकर अब 50 फीसद कर दिया गया है। जिला उद्योग केंद्र के शैलेंद्र ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम नीति 2015 की जानकारी दी। स्थानीय स्तर पर लघु व्यवसायस को अपनाकर सफल उद्यमी बना जा सकता है। इस मौके पर सुनीता टम्टा, हिमांशी देव समेत 25 प्रतिभागी मौजूद थे।