दो दिवसीय धुमाकोट महोत्सव का शुभारंभ
पौड़ी। स्व. आनंद सिंह गुसाईं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय धुमाकोट महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने व सभी अतिथि गणों, परिजनों व ट्रस्ट के सदस्यों ने स्व आनंद सिंह गुसाईं को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि राज्य आंदोलन में स्व आनंद सिंह गुसाईं के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिला मंगल दलों ने थड़्या, चौंफला, लोकगीत, लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भोपाटी, कसाना, पुंडेथा, पलासी, नलाई आदि महिला मंगल दलों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान पटोटिया डांडा से धुमाकोट तक आयोजित छः किमी मैराथन दौड़ में ग्राम छिटोली के युवा सौरभ बिष्ट ने प्रथम, डांडातोली के सत्येंद्र सिंह ने द्वितीय व नाकुरी के करन सिंह नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज पटवाल, महासचिव कमलेश कंडारी, सचिव राजेंद्र पटवाल, कोषाध्यक्ष संदीप गुसाईं (स्व गुसाईं के पुत्र), स्व. आनंद सिंह गुसाईं की पत्नी कपोत्री देवी, संरक्षक अर्जुन पटवाल, सलाहकार बीरेंद्र पटवाल, गबरसिंह बिष्ट, सुरेंद्र प्रताप, नीलम मैंदोलिया, मधु बिष्ट, मनोज खर्कवाल, दीनदयाल कंडारी, देवेंद्र भारती, मनीष पटवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन धनपाल सिंह रावत ने किया।