शादी के 2 दिन बाद ससुरालियों ने डिमांड की 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की कार
नवविवाहिता से मारपीट, दहेज मांगने, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न आरोप में लोको पायलट समेत पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रुडकी सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि 25 अक्तूबर 2019 में लोको पायलट प्रदीप निवासी कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा से विवाह हुआ था। परिजनों ने विवाह में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के 2 दिन बाद ससुरालियों ने 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की कार की डिमांड की। विरोध करने पर ससुरालियों ने गाली गलौज की। आरोप लगाया कि उत्पीडऩ के कारण 28 फरवरी को मायके आ गई। इसके बाद जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों में मामला शांत कराया। आरोप है कि भाई हालचाल पूछने के लिए झबरेड़ा आया तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। जबरन गर्भपात कराया गया। ससुरालियों ने इस बीच परिजनों को धमकी दी कि यदि उन्हें 10 लाख रुपये और 15 लाख की कार नहीं दी गई तो वह उनकी पुत्री को जलाकर मार डालेंगे। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा निवासी पति प्रदीप, ससुर नरेश कुमार, सास शारदा और ननंद नीतू, रितु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।