दो बच्चों के बाप ने खुद को अविवाहित बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया

देहरादून। देहरादून में एक शादीशुदा व्यक्ति ने खुद को अविवाहित बताकर युवती को पहले तो प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती को उसके शादीशुदा और दो बच्चों का बाप होने की जानकारी मिली तो उसने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दे दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के अनुसार, पित्थूवाला क्षेत्र में रहने वाली पीडि़त युवती ने तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान मुकेश से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद मुकेश ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसपर युवती सहमत हो गई। फिर मुकेश घुमाने के बहाने कई बार युवती को बाहर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच आरोपित ने युवती से एक मंदिर में शादी भी कर ली। एक दिन अचानक युवती को पता चला कि मुकेश पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने इस बात पर भरोसा नहीं किया और मुकेश से कहा कि वो उसे अपने घर ले जाए, लेकिन जब युवक टालमटोल करने लगा तो युवती का शक पुख्ता हो गया और वो पुलिस के पास पहुंच गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version