04/08/2020
स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने 6.40 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन अगस्त को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ऐठाणा रोड पर सिंद्री बैंड के समीप अविनाश तडिय़ाल(28) व अक्षय मिंया(26) को क्रमश: 3.30 ग्राम व 3.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के विरूद्ध कोतवाली थाना श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत सिंह राणा, कांस्टेबल आनंद प्रकाश, बृजमोहन भट्ट, मनोज भट्ट, सुंदर सिंह शामिल रहे।