एक लाख 22 हजार रुपये के गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत 5 मार्च, शनिवार को थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता मय पुलिस टीम के मरचूला बैरियर पर चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति मोहित लकचौड़ा (18 वर्ष) पुत्र अतुल कुमार निवासी ग्राम भीमनगर पो- कुंडेश्वरी काशीपुर की तलाशी लेने पर बैग के अन्दर 08.181 किग्रा अवैध गांजा (कीमत 1,22,000रूपया) बरामद कर थाना सल्ट में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
1- थानाध्यक्ष सल्ट, गोविंद सिंह मेहता
2-आरक्षी जबर सिंह
3-आरक्षी गुरमेज सिंह


error: Share this page as it is...!!!!