प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की। कलियर पुलिस और एडीटीएस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 190 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पिरान कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि नशे की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसआई नरेश कुमार और एंटी ड्रग टास्क स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान धनौरी रोड पर एक संदिग्ध युवक टीनशेड के बने खोखे में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम आसिफ पुत्र शमशाद नई बस्ती पिरान कलियर बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से सफेद रंग के कट्टे से एक गत्ते के डिब्बे में से 190 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।


Exit mobile version