19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ लोडर चालक गिरफ्तार

विकासनगर। विकासनगर बाजार चौकी पुलिस ने 19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ लोडर चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। लोडर को पुलिस ने सीज कर दिया है। मंगलवार देर रात को बाजार चौकी पुलिस कैनाल रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को शराब तस्करी होने की मुखबिर ने सूचना दी। पुलिस ने कैनाल रोड पर एक फार्म हाउस के समीप वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान एक लोडर में पीछे तिरपाल पड़ा हुआ था। जिसे उठाने पर लोडर में तिरपाल के नीचे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 19 पेटियां बरामद की। पुलिस ने आरोपी लोडर चालक संजय जोशी पुत्र प्रेम दत्त जोशी निवासी ग्राम सुजेऊ तहसील थाना चकराता को गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, कांस्टेबल त्रैपनसिंह, कपिल रावत, मोनू चौहान व मोहन आदि शामिल रहे।


Exit mobile version