18 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 1000 पदों के लिए होगा साक्षात्कार

अल्मोड़ा। सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि एचसीएल ट्रेनिंग एण्ड स्टेपिंग सर्विस प्रा0 लि0 नोएडा द्वारा 18 जुलाई, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन, कार्यालय अल्मोड़ा पं0 जनार्दन जोशी आई0टी0आई0 अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों के साथ उपस्थित हो सकते है इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि इंट्री लेवल इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी जॉब्स के 1000 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। उन्होंने बताया इस हेतु शैक्षिक योग्यता 12 वीं 60 प्रतिशत अंकों से गणित अथवा व्यवसायिक गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान में उत्तीर्ण है तथा वेतनमान रू0 1.70 से 2.20 लाख प्रतिवर्ष हैं। अभ्यर्थी की आयु 17 से 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा एक वर्षीय कक्षा प्रशिक्षण अवधि में 10,000 रू0 प्रतिमाह स्टाईफंड देय होगा इसके अतिरिक्त मेडिकल/फैमिली बीमा एवं कैन्टीन आदि की सुविधायें प्रदान की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के दिशा निदेशों का पालन करने वालों को ही रोजगार मेले में प्रवेश अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष सं0 7505659938 तथा 7300736963 में सम्पर्क कर सकते हैं तथा रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in कर सकते है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version