18 फरवरी तक होंगे खादिम उल हुज्जाज के लिए ऑनलाइन आवेदन

देहरादून। इस साल हज पर जाने वाले खादिम उल हुज्जाज के ऑन लाईन आवेदन 18 फरवरी तक होंगे। उत्तराखंड राज्य हज कमेटी की ओर से यह सूचना जारी की गई है कमेटी की ओर से कहा गया है कि इच्छुक लोग वेबसाईट www.hajcomimittee.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम के अनुसार ऑनलाईन आवेदन करने के बाद आवश्यक प्रपत्र एवं आवेदन की हार्ड कॉपी राज्य हज समिति के कार्यालय हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की हरिद्वार में स्वयं, रजिस्टर्ड डाक  या स्पीड पोस्ट से  26 फरवरी तक जमा करने होंगे। ऑन लाईन आवेदन करने तथा खादिम उल हुज्जाज की शर्ते हज कमेटी की वेबसाइट के अनुसार होगी। मोहम्मद मीसम के अनुसार खादिम उल हुज्जाज वो लोग हैं जिन्हें हज पर जाने वाले लोगों की मदद के लिए है कमेटी की ओर से भेजा जाता है।

error: Share this page as it is...!!!!