उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

देहरादून। राज्य सरकार ने उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों का मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन का फैसला लिया है। सरकारी के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा दी जाएगी। शुक्रवार को वर्चुअल के जरिए पत्रकार वार्ता में सीएम तीरथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से 18 से 45 वर्ष तक के उम्र वालों का भी वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया था। उन्हीं की घोषणा के तहत सरकार ने इस उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस पर जो भी व्यय आएगा, उसे सरकार स्वयं उठाएगी। सरकारी हो या प्राइवेट किसी भी हास्पिटल में वैक्सीनेशन के एवज में पैसा नहीं लिया जाएगा। प्राइवेट हास्टिपलों को भी इसके निर्देश दिए जा रहे हैं। सीएम तीरथ ने कहा कि मई के प्रथम हफ्ते से यह कार्यक्रम आरंभ होगा। राज्य के लगभग 50 लाख लोगों को टीकाकरण का फायदा मिलेगा, जिस पर लगभग 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जहां भी डाक्टरों की कमी थी, वहां 345 नए डाक्टरों की तैनाती कर दी है। खास बात यह है कि पीएचएसी व सीएचसी स्तर पर ये नियुक्तियां की गई हैं, ताकि जनता के वक्त पर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि ये सभी चिकित्सक कोविड के तहत ड्यूटियां करेंगे। संक्रमण के बढ़ते मद्देनजर प्राइवेट अस्पतालों को 75 फीसदी तक बेड कोविड के मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए। सभी मिल कर कोविड महामारी से जनता को निजात दिलाएंगे, यही राज्य सरकार की प्राथमिकता में है।

दवा कालाबाजारी करने वालों को करें चिन्हित
सीएम तीरथ ने फिर दोहराया को कोविड के इलाज में उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयों की किसी भी प्रकार से कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी, जो भी दवा विक्रेता कालाबाजारी करते पकड़ा जाता है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारर्वाई की जाएगी। सभी जिलाधिकारियों को ऐसे दवा विक्रेताओं पर गोपनीय तरीके से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

खास बातें
3,22,204 को लग चुकी है दो डोज वैक्सीन
14,91,266 को लगी है एक डोज वैक्सीन
62,872 लोगों को आज लगा टीका