17 से 20 फरवरी के बीच हो सकता है विधानसभा का बजट सत्र

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 से 20 फरवरी के बीच हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने सरकार से बजट सत्र भराड़ीसैंण के बजाए देहरादून स्थित विधानसभा भवन में कराने का अनुरोध किया है। यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र को लेकर देहरादून स्थित विधानसभा सचिवालय पूर्णतः ई-विधानसभा (ई-नेवा) हो गया है। डिजिटल प्रक्रिया के तहत यहां पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। जबकि गैरसैंण विधानसभा भवन में अभी कार्य प्रगति पर है। इन परिस्थितियों के मध्यनजर बजट सत्र को विधानसभा भवन देहरादून में कराने का आग्रह सरकार से किया गया है। विस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से विशेष अनुरोध किया कि आगामी बजट सत्र देहरादून विधानसभा में आयोजित किया जाए, ताकि सत्र की कार्यवाही ई-नेवा के माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो सके।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version