17 करोड़ से बनाया पुल, नहीं बनी एप्रोच रोड

रुड़की। लोनिवि ने 17 करोड़ से अधिक की लागत से लक्सर में सोलानी नदी पर पुल तो बना दिया, लेकिन पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड नहीं बनाई। मामला संज्ञान में आने पर शासन ने इस पर जांच बैठा दी है। लक्सर के मथाना गांव के बगल में सोलानी है। मथाना, मोहम्मदपुर, कर्णपुर, रोहालकी, ढाढेकी, सहीपुर, दादूपुर के सैकड़ों किसानो की जमीन नदी के दूसरी तरफ है। दूसरी तरफ मंगलौर के आमखेड़ी, मुंडलाना, घोस्सीपुरा, सिक्खर, गोपालपुर, गाधारोणा गांव के किसानों की जमीन इधर है। दोनो तरफ के किसान सोलानी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे। मांग पर सरकार ने पुल के लिए साढ़े सतरह करोड़ का बजट मंजूर कर लोक निर्माण विभाग देहरादून को दिया था। करीब डेढ़ साल पहले लोनिवि देहरादून ने पुल बनाकर तैयार कर दिया। बाद में दोनो तरफ पुल की एप्रोच रोड बनवाने की बारी आई, तो पता चला कि एप्रोच रोड में किसानो की भूमि लगेगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!