
विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली विकासनगर की बाजार चौकी और डाकपत्थर पुलिस चौकी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 16.97 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को डाकपत्थर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। आरोपी को चेंकिग के दौरान पीठ वाली गली के ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान फुरकान पुत्र स्व इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर के रूप में हुई है। आरोपी ड्राइवर है और पहले भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। दूसरे मामले में बाजार चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8.67 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी की पहचान शक्ति सिंह पुत्र स्व. सुरेश पुंडीर निवासी ग्राम भोजावाला के रूप में हुई। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।