16 साल पहले लापता हुई छात्रा पति और बच्चों के साथ मिली
रुडकी। 16 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नौवीं कक्षा की छात्रा अपने बच्चों और पति के साथ रहती मिली। विवाहिता को जब पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया तो उसने बताया कि मंदिर में प्रेम विवाह किया था। अब पति और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहना चाहती है। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी दी है कि यदि किसी ने माहौल खराब किया तो कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी नौवीं कक्षा की छात्रा 2005 में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने उस वक्त गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। परिजन और पुलिस तभी से छात्रा की तलाश में लगे थे। रविवार को परिजनों को पुत्री की लोकेशन टिकोला गांव में मिली। सूचना पर पुलिस और परिजनों गांव पहुंच गए। वहां जाकर जो देखा उसे देखकर पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए। छात्रा अपने बच्चों और पति के साथ मिली। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि प्रेमी के साथ जिला सहारनपुर के एक मंदिर में विवाह किया था। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि 2005 में जो छात्रा लापता हुई थी वह मिल गई है। उसने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह कर लिया है। पति और बच्चों के साथ ससुराल में रहने की इच्छा जताई है। यदि किसी भी पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।