16 दिसंबर को होंगे आदिबदरी के कपाट बंद

चमोली। आदिबदरी मंदिर के कपाट 16 दिसंबर को एक माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे। यहां वर्ष भर में एक माह (पौष) में मंदिर के कपाट बंद होते हैं। जबकि मकर सक्रांति के अवसर पर विधि विधान से मंदिर के कपाट खोले जाते हैं। कर्णप्रयाग के करीब 20 किमी की दूरी और नैनीताल हाईवे पर स्थित आदिबदरी 14 मंदिरों का समूह है। स्थानीय विजय चमोला बताते हैं। यहां साल में 11 माह लगातार श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस साल भी चार धाम यात्रा और उससे पहले भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं स्थानीय श्रद्धालु यहां वर्ष भर पहुंचते हैं। बताया कि पौष माह की सक्रांति को यहां भगवान आदिबदरीनाथ के कपाट बंद होते हैं। इस बार 16 दिसंबर की शाम को कपाट बंद होंगे। इस दौरान मंदिर में भगवान की पूजा एवं भोग का आयोजन होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी आदि का कहना है कि कपाट बंदी की तैयारियां की जा रही है।


Exit mobile version