1629 परीक्षार्थियों ने दी प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा

श्रीनगर गढ़वाल।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। परीक्षा में पंजीकृत कुल 2303 परीक्षार्थियों में से 1629 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। जबकि 674 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गढ़वाल विवि के प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. अनिल नौटियाल व जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि बिड़ला परिसर श्रीनगर में 454, एसआरटी परिसर टिहरी में 79, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 552, डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून में 346 तथा रामानुजन कॉलेज नई दिल्ली में 198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई।