25/12/2021
15 साल के ऊपर के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, हेल्थकेयर वर्कर्स को बूस्टर डोजः प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने नहीं बल्कि उसको लेकर सावधान और सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने देश को जानकारी दी कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी।
साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की ‘प्रीकॉशन डोज’ भी प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 से की जाएगी।
जानिए 10 महत्वपूर्ण बातें
इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मोर्बिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘प्रीकॉशन डोज’ का विकल्प भी उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआत भी 10 जनवरी 2022 से की जाएगी।