18/12/2020
15.05 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। मंडी चौकी पुलिस ने 15.05 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है।
चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया गुरुवार को मंडी बाईपास पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक संख्या यूके 04 एफ 6494 को रोका गया तो चालक भागने की फिराक में था। इसी बीच, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शक होने पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेश पंत निवासी खन्ना फार्म तीनपानी बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक कुछ दिन पहले बिलासपुर के एक युवक से लाया था। सह आरोपी को वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है।