15 अप्रैल से हल्के वाहनों के लिये खोल दिया जाएगा आरओबी : विधायक

काशीपुर(आरएनएस)।  विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर-बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी को हल्के वाहनों के लिये 15 अप्रैल से खोल दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव प्रकिया पूरी होने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन होगा। कहा कि द्रोणासागर माइनर पर बन रहे बाईपास और लक्ष्मीपुर माइनर पर भी काम शुरू हो चुका है। विधायक चीमा गुरुवार को अपने कार्यालय में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने रामनगर रोड से बाजपुर रोड तक द्रोणासागर नहर पर 3.94 किलोमीटर टू लेन बाइपास की घोषणा की। इसमें उन्होंने 24.86 करोड़ रुपये की मंजूरी कराई। सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है। वहीं जीर्ण-शीर्ण हो चुके लक्ष्मीपुर माइनर के नवनिर्माण के लिए 26.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति कराई गई। इसका निर्माण भी शुरू हो चुका है। शहर में पार्किंग न होने के कारण बाजार में जाम की समस्या दूर करने को पुरानी जेल परिसर में मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए 18 करोड़ की धनराशि मंजूर कराई गई। इसमें 219 कारों के पार्क होने की व्यवस्था होगी। यहां पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version