एचडीएमए कार्यालय में 150 को लगी वेक्सीन  

सोलन(बद्दी)। हिमाचल दवा निर्माता संघ बद्दी के मोतिया प्लाजा स्थित कार्यालय में बीबीएन के फार्मा उद्योगों में 18 से 44 वर्ष के 150 फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वेक्सीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगवाई गई। एचडीएमए के राज्याध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि इस वेक्सीन शिविर में दूंन विधायक परमजीत सिंह, राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाहा व केंद्रीय दवा नियंत्रण संस्थान के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर अरविंद कुकरेती उपस्थित कामगारों को हौंसला देने विशेष रूप से पहुंचे।
परमजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए वेक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। पम्मी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में फार्मा उद्योगों में कार्यरत कामगारों ने फ्रंटलाइन बनकर कार्य किया और इनकी बदौलत हिमाचल प्रदेश
से अपने देश में तो दवाइया बनकर गई है। साथ ही विदेशों में भी वेक्सीन व अन्य दवाइया भेजी गई। जिससे हिमाचल के नाम विश्व में प्रसिद्ध हुआ। राजेश गुप्ता ने यह वेक्सीन शिविर लगवाने के लिए विभाग का आभार जताया।
 उन्होंने बताया कि फार्मा फ्रंटलाइन 18 से 44 साल की आयु के वर्कर को उद्योग विभाग द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही वेक्सीन लगाई जाती है। इस अवसर पर विधायक परमजीत सिंह के साथ ड्रग नियंत्रक बद्दी नवनीत मारवाहा, केंद्रीय ड्रग्स ऑर्गनिजेसन के डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर अरविंद कुकरेती, एचडीएमए के राज्य अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भाजपा के प्रधान बलबीर ठाकुर, ड्रग्स इंस्पेक्टर राकेश कुमार, मुनीष ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष राजेश बंसल, महासचिव मुनीष ठाकुर, सुरजीत अरोड़ा, विकास गांधी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version