15 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
रुडक़ी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नशीली दवा, इंजेक्शन, अवैध शराब और मादक पदार्थों को बेचने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसने का काम कर रही है। 5 फरवरी को बंदा रोड निवासी सिराज से स्मैक बरामद की गई थी। सिराज ने बताया था कि वसीम से स्मैक खरीदी थी। पुलिस तभी से वसीम की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि सोलानी पार्क के पास वसीम खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने आसपास की घेराबंदी कर ली और आरोपी को धर दबोचा। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि वसीम उर्फ सुट्टल से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लेकर आता है। एनडीपीएस और आर्म्स ऐक्ट में आरोपी पर छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में सोत बी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, विपिन और विकास शामिल रहे।