
विधायक ने दिए अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश
विकासनगर। सहसपुर ब्लॉक के कारबारी ग्रांट में 15 दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। जल संस्थान की ओर से से आपूर्ति सुचारु नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक सहदेव पुंडीर से की। मंगलवार को विधायक पुंडीर ने जल संस्थान अधिकारियों को गांव में बुलाकर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों और जल संस्थान अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली, पानी, सिंचाई और यातायात की सुविधाएं ग्रामीणों को सुलभ होनी चाहिए। उन्होंने जल संस्थान अधिकारियों को गांव की क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत करने और नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि पेयजल लाइन से आपूर्ति सुचारु होने तक टैंकर के माध्यम से गांव में पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाए। इस दौरान पूर्व प्रधान दयानंद जोशी, सुरेश उनियाल, राजेंद्र प्रसाद सती, राजेश थपलियाल, सुमन बासकंडी, पुष्पा थापा, आदि मौजूद रहे।

