15 दिन के भीतर एक ही जगह दो बार चोरी की वारदात

ऋषिकेश। बैराज कॉलोनी में एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान और उसी भवन में कंप्यूटर सेंटर में 15 दिन के भीतर दो बार चोरी की वारदात हुई। लेकिन पहली घटना पर पुलिस महज शिकायत लेकर जांच में जुटी रही। जबकि, दूसरी दफा फिर चोरों ने उसी दुकान और सेंटर को खंगाला, तो अब पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, 25 नवंबर को बैराज कॉलोनी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान और कप्यूटर सेंटर से अज्ञात चोरों ने नगदी, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने उसी दिन पुलिस को चोरी की लिखित शिकायत दी थी। तहरीर रिसीव कर पुलिस 14 दिन तक जांच में जुटी रही, लेकिन केस दर्ज नहीं किया। 15वें दिन यानी नौ दिसंबर को फिर दुकान और कंप्यूटर सेंटर को चोरों ने निशाना बनाते हुए सीपीयू और अन्य सामान साफ कर दिया, तो अब पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक वीरपुर खुर्द, ऋषिकेश निवासी उत्तम कुमार तिवारी की शिकायत पर 25 नवंबर और नौ दिसंबर को नगदी, लैपटॉप, बिजली की केबल व अन्य सामान चोरी होने का केस दर्ज किया गया है। एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि अज्ञात चोरों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। कहा कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।


Exit mobile version