14.62 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

काशीपुर। एसओजी टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को 14.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने एसओजी प्रभारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार देर शाम एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। काली बस्ती में एक संदिग्ध युवक को टीम ने दबोच लिया।  तलाशी लेने पर युवक की जेब से 14.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनस पुत्र जुनैद निवासी मोहल्ला किला काशीपुर बताया। टीम में विनय यादव, प्रदीप कुमार, दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, कुलदीप सिंह रहे।


Exit mobile version