1494 नशे के इंजेक्शन के साथ दो दबोचे
काशीपुर। पुलिस ने नशे के 1494 इंजेक्शन के साथ बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गये आरोपी यूपी के रामपुर क्षेत्र से सस्ते दामों में नशे के इंजेक्शन लाकर सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। मंगलवार को कुंडा थाने में एएसपी अभय प्रताप सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को थानाध्यक्ष कुंडा दिनेश फत्र्याल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। सोमवार की शाम गठित टीम ने नये ढेला पुल के पास बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। युवकों के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे 1494 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपना नाम यूपी के ग्राम मिलक नौखरीद, थाना स्वार जिला रामपुर निवासी सुमित कुमार पुत्र रामअवतार तथा सुल्तानपुर पट्टी निवासी मो. असलम पुत्र मकसूद बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल, एसआई कैलाश देव, कांस्टेबल नरेश चौहान, हेमंत कुमार शामिल रहे।