1400 से अधिक फार्मा फ्रंटलाइन वर्कर किये वेक्सीनेट 

सोलन(बद्दी)। हिमाचल प्रदेश ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन  द्वारा मोतिया प्लाजा बद्दी में लगाये गए 4 दिवसीय वेक्सीन ड्राइव शिविर में फार्मा उद्योगों के 18 से 44 वर्ष की आयु के 1400 से अधिक फार्मा फ्रंटलाइन वर्कर को वेक्सीनेट किया गया। एचडीएम एमके राज्य अध्यक्ष  राजेश गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा  इस चार दिवसीय वेक्सीन शिविर में 1400 लोगों को कोरोना वायरस  से सम्बंधित वेक्सीन लगाई गई।
जिसमें 18 से 44 वर्ष की आयु के फार्मा उद्योगों में काम करने वाले कामगार शामिल है। इन कामगारों को फैक्टरी प्रबन्धन  उद्योग विभाग  से प्रमाणित करवा कर इस शिविर में भेजता है। अब 24 जून से 26 जून तक दोबारा वेक्सीन  यही मोतिया प्लाजा में लगाई जाएगी।
 गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य कि उद्योगों को वेक्सीन के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि सभी उद्योग अपने अपने कामगारों को वेक्सीन की डोज़ देकर सुरक्षित कर सके और कोविड में एचडीएमए ने  लीक से हटकर जहां लोगो की भलाई के लिए काम किया, वही कोविड केअर फंड में भागीदारी कर अपना दायित्व निभाया।
 गुप्ता ने इस अभियान के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगन राजहंस, बदड़ी प्रभारी डॉ. अनिल अरोड़ा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता व विभाग क्रेस्ट फार्मा, डल्लास फार्मा हाइटेक फार्मूलेशन, शेरवोटेक फार्मा व टोरेंट फार्म का सहयोग के लिए आभार जताया।
शेयर करें..