13 अप्रैल को रुड़की में मायावती की चुनावी सभा

हरिद्वार(आरएनएस)। बसपा सुप्रीमो मायावती 13 अप्रैल को रुड़की में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। पहले हरिद्वार के रोशनाबाद में जनसभा कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब रुड़की का चयन किया गया है। बसपा के प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने पदाधिकारियों से वार्ता की। कार्यकारिणी के अलावा जिलाध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विधानसभा क्षेत्र में बनाए जा रहे चार सेक्टरों में बैठकें की जाएंगी। प्रदेश के पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद ने बताया कि 13 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो की जनसभा प्रस्तावित है। इधर, प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने बताया कि जनसभा रुड़की में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है।