135 पदकों के साथ भिलंगना ब्लॉक ने मारी बाजी

नई टिहरी। जिला स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता के ओवर ऑल परिणामों में भिलंगना ब्लॉक की टीमों ने बेहत्तर प्रदर्शन कर प्रथम, कीर्तिनगर ने द्वितीय तथा जाखणीधार ब्लॉक ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के छात्र-छात्राओं के बीच तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में गोला फेंक, चक्का फेंक, ट्रिपल जंप,ऊंची कूद,लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक की टीमों ने 135 पदक के साथ पहला स्थान, कीर्तिनगर की टीमों 116 पदकों के साथ दूसरे स्थान तथा जाखणीधार ब्लॉक की टीमों ने 89 पदक जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं तथा एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के खेल विभागध्यक्ष डॉ.राकेश भूषण गोदियाल ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार जीत लगी रहती है, लेकिन जो टीम सबसे बेहतर प्रदर्शन करती है,वही जीत की भागीदार बनाती है। मौके पर ब्लॉक समंवयक यशपाल रावत,कमलनयन रतूड़ी, चक्रधर भ्रदी, दिनेश रावत, नरपाल नकोटी, दर्शन गुसाई,दिनेश नौटियाल, भरतराम बडोनी,विजेंद्र रावत, मनोज नेगी,राकेश चंद्र बहुगुणा, ममता कुमाई, रश्मि जुगरान, प्रीति रतूड़ी, नरेश भट्ट, अनूप भट्ट, सतीश बलूनी, राजीव कठैत, दिनेश नकोटी, राजेंद्र डोभाल, चक्रपाणी श्रीयाल आदि मौजूद थे।

शेयर करें..