11/11/2020
13 नवंबर को सुबह आठ बजे के बाद करें खरीदारी

ऋषिकेश। त्रयोदशी एवं चतुर्दशी तिथि दोनों 13 नवम्बर को होंगी। 13 नवंबर को सुबह आठ बजे के बाद खरीदारी की जा सकती है। जिसका मुहूर्त दिन भर है।उत्तराखंड ज्योतिषाचार्य उपाधि प्राप्त डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि 13 नवंबर को सुबह आठ बजे के बाद खरीदारी की जा सकती है। जिसका मुहूर्त दिन भर है, परिवार की खुशहाली के लिए शाम को प्रदोष काल में 5:15 से 7: 50 बजे तक वृष लग्न में आटे का दीपक बनाकर चौमुखी बत्ती और तिल का तेल डालकर जलाएं। 14 नवंबर को नरक चतुर्दशी रहेगी, उसमें सूर्य उदय से पूर्व 5:20 से 6:45 के मध्य जब सूर्य और चंद्रमा दोनों तुला राशि पर रहे अभ्यंग स्नान करना चाहिए जल में तिल का तेल अवश्य डालें, फिर सूर्य अर्घ्य देकर लाल गुड़हल के फूलों से घर में गणेश लक्ष्मी कुबेर का आवाहन करना चाहिए।